हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतरीन हुआ है. सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे इशांत शर्मा ने हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में गजब की वापसी की है. हालांकि इसके बावजूद दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज रवि शास्त्री नहीं बल्कि रिकी पॉन्टिंग को बेस्ट कोच मानता है. इशांत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान ये बात कही.
रवि शास्त्री नहीं बल्कि ये है इशांत शर्मा के पसंदीदा कोच! - ISHANT SHARMA
इशांत शर्मा ने कहा है कि उन्होंने रिकी पोंटिंग से बढ़िया कोच आज तक नहीं देखा.
इशांत शर्मा
इशांत ने कहा, “हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा.”
उन्होंनेकहा, “लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिनकुछ और नहीं किया जा सकता. वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहींसोचता. मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान मेंजीना चाहिये.”