दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री नहीं बल्कि ये है इशांत शर्मा के पसंदीदा कोच! - ISHANT SHARMA

इशांत शर्मा ने कहा है कि उन्होंने रिकी पोंटिंग से बढ़िया कोच आज तक नहीं देखा.

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

By

Published : May 18, 2020, 7:21 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतरीन हुआ है. सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे इशांत शर्मा ने हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में गजब की वापसी की है. हालांकि इसके बावजूद दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज रवि शास्त्री नहीं बल्कि रिकी पॉन्टिंग को बेस्ट कोच मानता है. इशांत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान ये बात कही.

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने बातचीत में कहा कि उन्हें रिकी पॉन्टिंग से बढ़िया कोच नहीं मिला, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी पर उन्हें यह महसूस कराया कि उनकी कितनी जरूरत है. पिछली बार बिक नहीं सके ईशांत को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. इशांत ने कहा, “मैंने रिकी से बढ़िया कोच नहीं देखा. पिछले सत्र में आईपीएल में वापसी करते समय मैं काफी नर्वस था. लग रहा था कि क्रिकेट में डेब्यू कर रहा हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से सहज महसूस कराया और कहा कि सीनियर होने के नाते मुझे जूनियर गेंदबाजों की मदद करनी है. उससे मुझे काफी फायदा मिला.”इशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोनावायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नये तौर तरीकों के लिये तैयार रहना होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोरोनामहामारी के चलते गेंद पर लार की बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की सोच रही है. इस विकल्प पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रया है.

इशांत ने कहा, “हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा.”

उन्होंनेकहा, “लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिनकुछ और नहीं किया जा सकता. वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहींसोचता. मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान मेंजीना चाहिये.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details