दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी के बाद अब इशांत की गेंद पर बांग्लादेशी खिलाड़ी हुए घायल, देखिए VIDEO - इशांत शर्मा

भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान भी जारी है. शमी की गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को चोट लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर नहीं उतरे. दूसरी पारी के दौरान इंशात शर्मा की एक बाउंसर गेंद मिथुन के हेलमेट पर जाकर लगी. जिस वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा.

Ishant Sharma

By

Published : Nov 23, 2019, 10:54 PM IST

कोलकाता : ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच में एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. वो भारत से अभी भी 89 रन पीछे है.

हेलमेट पर लगी गेंद

दूसरे दिन चायकाल के पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी के 5वें ओवर में इंशात ने मोहम्मद मिथुन को एक बाउंसर फेकी जोकि उनके हेलमट पर लगी. मिथुन गेंद की लाइन से हटने की कोशिश में नाकामयाब रहे और गेंद उनके दाहिने कान के पास लगी. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाज की तरफ और दौड़ और अंपायर ने फीजियो को बुलाया.


हालांकि मिथुन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और उन्हें उमेश यादव ने अगले ही ओवर में आउट कर दिया. उन्होंने 12 गेंद में 6 रन बनाए.

डे-नाइट टेस्ट : दूसरे दिन स्टम्प्स तक बांग्लादेश ने बनाए 6 विकेट पर 152 रन, भारत जीत से 4 विकेट दूर

डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले इंशात शर्मा की कहर बरपाती गेंदों का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इंशात उसी लय में दिखे और उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में शुरुआती तीन विकेट झटकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details