चेन्नई :भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन एक कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने डैनियल लॉरेंस को आउट करते ही ये रिकॉर्ड कायम कर लिया. उनसे पहले ये कीर्तिमान कपिल देव और जहीर खान हासिल कर चुके हैं.