दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इशांत हुए टेस्ट सीरीज से बाहर, टी. नटराजन को मिला मौका - INDvsAUS

टी. नटराजन को वनडे सीरीज में चोटिल नवदीप सैनी की जगह एकदिवसीय टीम में बैक अप के तौर पर भी जगह दी गई है.

Ishant ruled out of Australia Tests, T natrajan enters test squad
Ishant ruled out of Australia Tests, T natrajan enters test squad

By

Published : Nov 27, 2020, 1:04 PM IST

सिडनी:BCCI ने घोषणा की है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया से खेली जाने वाली भारत की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को शुक्रवार को वनडे के सीरीज ओपनर मुकाबले में घायल नवेद सैनी के लिए बैक-अप के रूप में टीम से जोड़ा गया है.

सैनी ने पीठ में ऐंठन की शिकायत के बाद, BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन को सिडनी में वनडे सीरीज के उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत से बमुश्किल नौ घंटे पहले शामिल किया जा रहा है.

इंडिया की नई जर्सी में टी. नटराजन

दिलचस्प बात ये है कि रात 11.48 बजे जारी किए गए BCCI के बयान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल होने के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस हासिल करने की कोशिश पर ध्यान केंद्रित करने वाले दोनों शर्माओं पर फिटनेस अपडेट दिया गया.

हालांकि रोहित की फिटनेस की स्थिति पर अस्पष्टता दर्ज करने के बाद, बीसीसीआई ने घोषणा की है कि मैच अभ्यास के अभाव में इशांत को टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. इशांत यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान अपनी साइड स्ट्रेन की चोट से पूरी तरह से उबर गए हैं. हालांकि, टेस्ट मैच की फिटनेस हासिल करने के लिए अभी वो काम करे रहे हैं फिलहाल इशांत शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट स्कवॉड से बाहर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details