नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने 300 विकेट का आंकड़ा पार करने के बाद इशांत शर्मा को भारत का सबसे नायाब और अनसंग चैंपियन करार दिया.
इशांत शर्मा टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
इशांत की इस खास उपलब्धि के बाद कैफ ने ट्वीट किया, "उसने कभी हार नहीं मानी, उसने कभी शिकायत नहीं की, उसके पास तीव्रता की कमी नहीं है. इशांत शर्मा भारत के सबसे नायाब और अनसंग चैंपियन हैं. कृप्या खड़े होकर उनके 300 विकेट की सराहना करें. देश को उनको स्वीकार करते हुए उन्हें सलाम करने की आवश्यकता है."