तिरुवनंतपुरम : इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला गया दूसरा अनाधिकारिक वनडे मैच बारिश की वजह से 21-21 ओवर का कर दिया गया था. इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने 21 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने 25 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली. कप्तान टेंबा बावुमा ने 40 रन बनाए. इंडिया ए की ओर से दीपक चाहर, खलील, चहर और पटेल को 1-1 विकेट मिला.
जमैका टेस्ट : शतक के करीब पहुंचे विहारी, पवेलियन लौटे जडेजा, पंत
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए. जिसकी वजह से एक समय टीम दबाव में पहुंच गई. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सिर्फ 24 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. किशन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए. टीम ने 2 विकेट शेष रहते ही ये मैच जीत लिया. इंडिया ए ने पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.