दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईशान किशन ने टी-20 में लगाया लगातार दूसरा शतक, टीम को पहुंचाया टॉप पर - झारखंड

विजयवाडा: मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. ईशान ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक जड़ा है.

ईशान किशन (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 24, 2019, 5:57 PM IST

तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ईशान ने 62 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ईशान किशन टी-20 में लगातार दो शतक जमाने वाले विश्व के आठवें बल्लेबाज हैं.

ईशान किशन के शतक की बदौलत झारखंड ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 219 रन बनाए. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम 98/9 रन ही बना पाई और झारखंड ने ग्रुप-ए का यह मुकाबला 121 रनों से जीत लिया.

टी-20 में ईशान किशन का यह लगातार दूसरा शतक है. दो दिन पहले ही किशन ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ईशान किशन टी-20 क्रिकेट में लगातार 2 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले ये कारनामा 2013 में दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद भी कर चुके हैं. दोहरे शतकीय धमाके के साथ ईशान किशन ने दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के रीज़ा हेंड्रिक्स और इंग्लैंड के ल्यूक राइट ऐसा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details