कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने बताई अपने करियर में उतार चढ़ाव की वजह - विश्व क्रिकेट
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी का मानना है लंबे समय तक तेज गेंदबाजी की कोशिश करने से उनकी वास्तविक गेंदबाजी को नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन इससे उभर कर वो वापस अपनी लए पकड़ने का प्रयास कर रहे है.
हैदराबाद:कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल से लेकर एडम ज़म्पा, राशिद खान और इमरान ताहिर जैसे उम्दा कलाई के स्पिनरों की विश्व क्रिकेट में भरमार है लेकिन इन सब के साथ कीवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भी एक नाम है जिन्होंने पिछले 2-3 सालों में अपनी पहचान बनाई है.
सोढ़ी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि लेग स्पिनर सीजन का स्वाद क्यों हैं,"इन दिनों, अधिकांश टीमें वनडे में आसानी से 300 से अधिक स्कोर कर रही हैं. इसलिए मध्य ओवरों में विकेट लेना और अंतिम 10 ओवरों को विपक्षी टीम के लिए जितना संभव हो उतना मुश्किल बनाना जरुरी है."