दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुलदीप यादव को बेंच पर बैठाना कहीं दिनेश कार्तिक की गलती तो नहीं? - KULDEEP YADAV AND DINESH KARTHIK

कप्तान की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को बैक करे और उनका हौसला बढ़ाए वहीं कार्तिक ने पिछले सीजन कुलदीप यादव को आरसीबी के खिलाफ हुए मैच के बाद ड्रॉप किया जिसके बाद काफी सवाल खड़े हुए थे.

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

By

Published : Oct 11, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 5:34 PM IST

हैदराबाद:दुनियाभर में बाएं हाथ के लेग स्पिनर गेंदबाज काफी कम होते हैं, हालांकि इस प्रकार के गेंदबाजों को चाइनामैन कहा जाता है. ये टर्म 'चाइनामैन' वेस्टइंडीज के स्पिनर एलिस एचोंग से आया है. साल 1933 में इंग्लैंड और विंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच खेला गया था. एलिस की गेंद उस मैच में इतनी खतरनाक साबित हो रही थी जिससे इंग्लिश बल्लेबाज वॉल्टर रॉबिन्स को आउट हो गए थे. उन्होंने कलाई का प्रयोग कर इस तरह गेंद डाली जो जमीन पर गिरी और टर्न हो कर सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी. एचोंग चीनी मूल के खिलाड़ी थे और वॉल्टर जैसे ही आउट हो कर लौटने लगे तब एचोंग पर कमेंट किया - चाइनामैन ने आउट कर दिया. तभी से बाएं हाथ के लेग स्पनिर्स को चाइनामैन कहा जाने लगा. आईपीएल 2020 की बात करें तो इस लीग में एक चाइनामैन बॉलर है, वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वो और कोई नहीं बल्कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव हैं.

कुलदीप यादव

आपको बता दें कि केकेआर के गेंदबाजी विभाग में एक से बढ़ कर एक तेज गेंदबाज हैं साथ ही स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती संभाल रहे हैं. कुलदीप यादव भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इतना ही नहीं वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने दो बार वनडे में हैट्रिक ली है, ऐसे सफेद गेंद क्रिकेट के इतने जबरदस्त गेंदबाज को आईपीएल 2020 के लगातार तीन मैचों के लिए प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया, अब क्या वे अगला मैच खेलेंगे?

कुलदीप यादव

आईपीएल 2020 में केकेआर ने 10 अक्टूबर तक छह मैच खेल लिए हैं जिसमें से उन्होंने चार में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना किया है. इस टीम की गेंदबाजी इतनी शानदार है कि कई बार इस सीजन टीम के गेंदबाजों ने ही टीम को जीत दिलाई है. तेज गेंदबाजों ने जहां एक ओर अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान किया है वहीं स्पिनर्स ने बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया है. हालांकि भारत के स्टार स्पिनर, चाइनामैन के टीम में होते हुए टीम उनका सही तरीके से प्रयोग नहीं कर पा रही है.

कुलदीप यादव

अब तक खेले गए छह मैचों में कुलदीप को शुरुआत के तीन मैचों में खेलने का मौका दिया गया उसके बाद के तीन मैचों में उनको बेंच पर बैठा दिया गया. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यादव दुनिया के बेहतरीन लेग स्पनिर्स में से एक हैं. कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुलदीप को टीम से बाहर रख कर वरुण और सुनील पर भरोसा जताया है, लेकिन क्या ऐसा करना उनकी टीम के लिए सही साबित होगा? आपको बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन आरसीबी के खिलाफ मैच में मोईन अली ने कुलदीप के ओवर में खूब रन बटोर लिए थे, उनके उस मैच के बाद कप्तान कार्तिक ने उनको टीम से बाहर ही कर दिया था. किसी भी मैच में अगर कोई गेंदबाज ज्यादा रन दे देता है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि गेंदबाज खराब है. दरअसल, केकेआर और आरसीबी के उस मैच के बाद यादव को ड्रॉप कर दिया गया और पूरे सीजन प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. जहां कप्तान की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को बैक करे और उनका हौसला बढ़ाए वहीं कार्तिक ने पिछले सीजन कुलदीप को ड्रॉप करने पर सवाल खड़े हुए.

सभी स्पिनर्स के मुकाबले इस सीजन सबसे कम मौके मिले कुलदीप को

कुलदीप ने तीन मैच खेले जिसमें उनको 9 ओवर गेंदबाजी करने को मिला जिसमें वे एक विकेट ही ले सके. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 5 मैच खेले जिसमें उनको 20 ओवर गेंद डालने का मौका मिला और फिर उन्होंने 5 विकेट लिए. साथ ही सुनील नरेन को छह मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वे 22 ओवर डाले और पांच विकेट लिए. कहना गलत नहीं होगा कि स्पिनर्स के मुकाबले सबसे कम मौके कुलदीप को मिले हैं.

कुलदीप यादव और सुनील नरेन

तीनों स्पिनर्स का आईपीएल करियर

स्टैट्स पर अगर नजर डालें तो साल 2016 से आईपीएल खेल रहे कुलदीप ने 43 मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 4/20 का रहा है. साथ ही वे इस बार अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया जो उनकी फील्डिंग में भी नजर आया.

वहीं, युवा स्पिनर वरुण ने 2019 में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. उन्होंने पिछले सीजन सिर्फ एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला, हालांकि उन्होंने एक विकेट भी लिया था. आपको बता दें कि उन्होंने अब तक छह आईपीएल मैच खेले हैं और छह विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 2/25 का रहा है.

टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर सुनील भले ही शानदार गेंदबाज होंगे लेकिन वे बल्लेबाजी और फिल्डिंग में कई बार निराश कर चुके हैं. वे 116 आईपीएल मैच खेल चुके हैं टीम के लिए 815 रन बना चुके हैं और 127 विकेट चटका चुके हैं. उनका बेस्ट भी 5/19 का रहा था. साथ ही केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले के बाद उनके गेंदबाजी के एक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

दिनेश कार्तिक और वरुण चक्रवर्ती

तीनों स्पिनर्स का अंतरराष्ट्रीय करियर

साल 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे कुलदीप भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने 6 टेस्ट, 60 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 24 विकेट, वनडे में 104 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 39 विकेट लिए हैं. उनके कुल अंतरराष्ट्रीय विकेट्स की बात करें तो उन्होंने 167 विकेट्स लिए हैं. वे भारत के अहम स्पनिर हैं.

वहीं, विंडीज के सुनील ने साल 2012 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 6 टेस्ट खेल कर 21 विकेट लिए, 65 वनडे खेल कर 92 विकेट्स और 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर उन्होंने 52 विकेट लिए हैं. साल 2012 से खेल रहे सुनील ने 165 विकेट्स लिए हैं.

वहीं, वरुण चक्रवर्ती का अब तक भारतीय टीम में डेब्यू नहीं हुआ है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details