दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह को बच्चा कहने पर इरफान ने ली रज्जाक की क्लास - इरफान

रज्जाक द्वारा बुमराह का मजाक उड़ाए जाने पर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रज्जाक को आड़े हाथ लेते हुए दिया करारा जवाब.

Irfan Pathan
Irfan Pathan

By

Published : Dec 6, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 7:59 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने बुमराह पर तंज कसते हुए उनको 'बच्चा गेंदबाज' कहा था जिसके बाद भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्विटर पर रज्जाक पर निशाना साधा. इसके अलावा इरफान ने लोगों से अपील की कि वो ऐसे बयानों पर ध्यान न दें.

जस्प्रीत बुमराह
दरअसल, रज्जाक ने कहा था कि " मैंने अपने समय में वर्ल्ड क्लॉस गेंदबाजों का सामना किया है. ऐसे में मुझे बुमराह जैसे गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं आती. दबाव मुझपर नहीं उस पर होता. मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे दिग्गज गेंदबाजों के साथ खेला है. ऐसे में बुमराह मेरे सामने बेबी बॉलर हैं. मैं उनका आसानी से सामना कर लेता.'
रज्जाक के इस बयान पर पठान ने कहा, 'इरफान जैसे बॉलर्स हमारी गली-गली में पाए जाते हैं.' पर जब ये गली का बॉलर इनके सामने खेला हर बार इनकी गिल्लियां निकाल के रख दी. ऐसे में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि इस तरह की फालतू बातों पर ध्यान मत दें. इन बातों को पढ़ें और इंज्वॉय करें." इस मैसेज के बाद इरफान ने बुमराह के नाम का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए विराट कोहली को भी हैशटैग में मेंशन किया.
Last Updated : Dec 6, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details