मुंबई :पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स इरफान पठान और यूसुफ पठान ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से पहले अपनी इंडिया लेजेंड्स की जर्सी में फोटो खिंचवाई है. आपको बता दें कि ये सीरीज आज से शुरू हो रही है. इरफान ने ये तस्वीरें शेयर की हैं और शानदार कैप्शन लिखा है.
इरफान ने फोटो शेयर कर लिखा- पोस्ट रिटायरमेंट पिक. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी इंडिया लेजेंड्स का हिस्सा हैं, इस टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है.
यूसुफ ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे जिसमें उन्होंने वनडे में 810 और टी-20 में 236 रन बनाए थे.