दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर को टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैचों में करनी चाहिए थी कप्तानी: इरफान पठान - Gautam Gambhir

इरफान पठान ने कहा है कि गौतंम गंभीर को भारतीय टीम के लिए ज्यादा मैचों में कप्तानी करनी चाहिए थी.

Irfan Pathan
Irfan Pathan

By

Published : Jul 31, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 3:37 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने गौतम गंभीर की तारीफों के पुल बांधे हैं. उनका मानना है कि गंभीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने के लिए और मौके मिलने चाहिए थे. उस दौर में एमएस धोनी को हर फॉर्मेट में कप्तानी थमाई गई थी.

गौतम गंभीर और इरफान पठान

पठान को लगता है कि गंभीर अच्छे लीडर साबित हो सकते थे. पठान ने कहा, "सौरव गांगुली की मैं बहुत इज्जत करता हूं, मैं राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और मुझे लगता है कि गौतम गंभीर की बहुत अच्छी थी. गंभीर को भारतीय टीम की कप्तानी के और ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे."

पठान ने आगे कहा, "वो बहुत अच्छे लीडर हो सकते थे. मैं रोहित और विराट का काफी सम्मान करता हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं एमएस धोनी की क्षमताओं का सम्मान नहीं करता."

गौतम गंभीर

यह भी पढ़ें- आखिरी समय में विश्व कप से बाहर होना मेरे लिए मुश्किल था: डेविड विली

गंभीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी में उस टीम ने दो बार आईपीएल का खिलाब जीता था. इरफान ने कहा, "लोग राहुल द्रविड़ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते. तो जो लोग राहुल द्रविड़ के बारे में बात नहीं करते क्या ने उनको नापसंद करते हैं? नहीं. उनकी कप्तानी में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 बार लगातार वनडे मैच जीते थे."

Last Updated : Jul 31, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details