दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरफान पठान ने पूछा ICC से सवाल, कहा- कोविड-19 के कारण स्लिप नहीं लगाएंगे? - IRFAN PATHAN LATEST NEWS

इरफान पठान ने आईसीसी के दिशा-निर्देशों जारी करने के बाद सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत खेल में सामाजिक दूरी बनाये रखी जा सकती है लेकिन टीम खेल में काफी कठिन है. मैच में स्लिप की जरूरत है तो क्या नहीं लगाएंगे.

इरफान पठान
इरफान पठान

By

Published : May 25, 2020, 9:08 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:24 PM IST

हैदराबाद :कोरोनावायरस ने क्रिकेट बुरी तरह से नुकसान पहुंचा दिया है. खिलाड़ियों को इससे बचाने के लिए आईसीसी ने हाल ही में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसपर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान, आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किये हैं. साथ ही इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर ने भी इसे अजीब करार दिया है. आकाश चोपड़ा, इरफान पठान और मॉन्टी पनेसर का मानना है कि क्रिकेट की बहाली को लेकर आईसीसी के कुछ दिशा निर्देश अव्यवहारिक हैं और इनकी समीक्षा की जरूरत है .

देखिए वीडियो
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट की बहाली के संदर्भ में कई दिशा निर्देशों के सुझाव रखे थे जिनमें मैच से पहले 14 दिन के क्वारंटीन अभ्यास शिविरों का प्रावधान है. इनमें गेंद को छूने पर लगातार हाथों की सफाई, अभ्यास के दौरान बाथरूम जाने का कोई ब्रेक नहीं, चेजिंग रूम में कम से कम समय बिताना, गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक और साथी खिलाड़ियों या अंपायरों से अपना सामान जैसे कैप, सनग्लास या तौलिया साझा नहीं करना शामिल है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पठान ने कहा, “व्यक्तिगत खेल में सामाजिक दूरी बनाये रखी जा सकती है लेकिन टीम खेल में काफी कठिन है. मैच में स्लिप की जरूरत है तो क्या नहीं लगाएंगे.”उन्होंने कहा, “यदि टीम 14 दिन के क्वारंटीन में है और कोरोना संक्रमण की जांच होती है तो मुझे प्रक्रिया पर कोई ऐतराज नहीं है. मैच के दौरान अगर और दिशा निर्देश मिलते हैं तो मामला पेचीदा हो जायेगा. ऐसे में फिर क्वारंटीन की अवधि के क्या मायने.”

उन्होंने कहा, “सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन खेल को पेचीदा बनाकर नहीं. गेंदबाज या फील्डर हर बार गेंद को छूने पर हाथ सेनिटाइज करेगा तो काफी कठिन हो जायेगा.”

इरफान पठान
पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि हालात रोजाना बदल रहे हैं और ऐसे में अभी कोई दिशा निर्देश तय करना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा, “हर बार गेंद को छूने के बाद हाथ सेनिटाइज करना संभव ही नहीं है. वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माहौल में और सभी की जांच के बाद खेल होने पर अतिरिक्त उपायों की क्या जरूरत है.” उन्होंने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. खेल की बहाली के करीब पहुंचने में समय लगेगा और तभी कुछ कहा जा सकता है.”इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला से तस्वीर साफ होगी. उन्होंने कहा, "14 दिन का क्वारंटीन जरूरी है. मुझे लगता है कि जुलाई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी . उसके बाद व्यवहारिक सुझाव मिल सकेंगे."
Last Updated : May 26, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details