दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लार के प्रतिबंध पर इरफान पठान ने रखी अपनी राय, कहा- गेंदबाजों के लिए करारा झटका होगा -  इरफान पठान news

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लेकर कहा, "आईसीसी को सुनिश्चित करना होगा कि गेंदबाजों के लिए भी कुछ हो. अगर गेंद के जरिए नहीं तो फिर परिस्थितियों के हिसाब से ही."

By

Published : May 24, 2020, 11:22 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को लगता है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध गेंदबाजों के लिए करारा झटका होगा और ऐसे में अधिकारियों को बल्लेबाजों के पूर्ण दबदबे को रोकने के लिए गेंदबाजों के अनुकूल टेस्ट विकेट तैयार कराना चाहिए.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने कोरोनावायरस के खतरे से बचने के लिए अंतरिम कदम के तहत लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

'लार के प्रतिबंध से बल्लेबाजों के मिलेगा लाभ'

पठान को लगता है कि यह प्रतिबंध दो साल तक चल सकता है और इससे बल्लेबाजों को अनुचित लाभ मिल जाएगा.

गेंद

उन्होंने कहा, "आपको सुनिश्चित करना होगा कि पिचें बल्लेबाजों के बजाए गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल हों ताकि लार का इस्तेमाल नहीं करने से मिलने वाले फायदे को खत्म किया जा सके. अगर आप ठीक तरह से गेंद को चमका नहीं सकोगे तो आप वैज्ञानिक कारणों से हवा को चीर नहीं सकोगे."

उन्होंने कहा, "अगर आप इसे स्विंग नहीं कर पाओगे तो बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान होंगी क्योंकि कोई भी सिर्फ तेज रफ्तार से नहीं डरता, उनको रफ्तार और स्विंग का संयोजन भयभीत करता है."

'टेस्ट क्रिकेट को करेगा ज्यादा प्रभावित'

भारत के तेज गेंदबाज- ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट में स्विंग गेंदबाजी के महारथियों में से एक पठान ने कहा, "इसका (प्रतिबंध) असर टेस्ट मैचों में गेंदबाजों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. यह सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए कोई मुद्दा नहीं होगा क्योंकि गेंदबाज पहले कुछ ओवरों के बाद वैसे भी गेंद को नहीं चमकाते, वे इसे नरम बनाना चाहते हैं (ताकि बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल हो जाए)."

उन्होंने कहा, "लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में आपको गेंद चमकाने की जरूरत होती है, भले ही आप तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर. स्पिनर गेंद को ड्रिफ्टकरने के लिए चमक पर निर्भर होते हैं. बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा. खेल फिर बल्लेबाजों के ज्यादा अनुकूल हो जाएगा."

'गेंदबाजों के लिए भी होना चाहिए कुछ'

पठान ने कहा कि वह घसियाली पिच के बजाय पिच के नीचे नमी को तरजीह देंगे. उन्होंने कहा, "अगर आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को देखो तो वहां ज्यादा घास नहीं है लेकिन वहां नमी है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलती है."

आईसीसी

पठान ने कहा, "आपको सुनिश्चित करना होगा कि गेंदबाजों के लिए भी कुछ हो. अगर गेंद के जरिए नहीं तो फिर परिस्थितियों के हिसाब से ही. अगर गेंदबाजों के लिए हालात मददगार होंगे तो वे रिवर्स स्विंग की तलाश में नहीं रहेंगे, वे पारंपरिक स्विंग पर ध्यान देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details