दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: इरफान पठान ने दी सभी गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी से सावधान रहने की सलाह

इरफान पठान ने कहा है कि सभी गेंदबाज ध्यान दे और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ गेंदबाजी करते समय सावधानी बरते. इस बार हमें धोनी का वो रूप देखने को मिल सकता है, जो उनके भारतीय कप्तान बनने से पहले था.

irfan pathan and msd dhoni
irfan pathan and msd dhoni

By

Published : Sep 17, 2020, 5:53 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी गेंदबाजों को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सावधान रहने की एक अहम सलाह दी है.

इरफान पठान का मानना है कि आईपीएल 2020 में एमएस धोनी सबसे खूंखार रूप में नजर आ सकते हैं. बताते चले कि धोनी ने हाल में ही 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.

महेंद्र सिंह धोनी

वैसे बात अगर महेंद्र सिंह धोनी की करें तो बीते दो आईपीएल सत्रों में उनके बल्ले से जमकर रनों की बारिश देखने को मिली है. 2018 में जहां उनके बल्ले से 16 मैचों में 455 निकले थे, तो पिछले वर्ष वो 15 मुकाबलों 416 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

हालांकि ये बात भी एकदम सच है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले 14 महीनों से एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है. अंतिम बार धोनी को 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर देखा गया था.

एक वेबसाइट से बात करते हुए इरफान पठान ने कहा, ''सभी गेंदबाज ध्यान दे और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ गेंदबाजी करते समय सावधानी बरते. इस बार हमें धोनी का वह रूप देखने को मिल सकता है, जो उनके भारतीय कप्तान बनने से पहले था.''

इरफान पठान

इरफान ने कहा, ''कप्तान बनाए जाने से पहले उनके पास ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं थी और वह एकदम फ्री होकर बल्लेबाजी करते थे. अगर मैं हिंदी में कहूं तो 'वो बेबाक होकर खेलेगा'.'' आईपीएल में एमएस धोनी ने अभी तक 190 मैच खेले हैं और 137.82 के स्ट्राइक रेट और 42.20 की औसत के साथ 4431 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details