दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हुड्डा और कृणाल मामले पर भड़के पठान, BCA से की जांच की मांग - कृणाल पांड्या

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, "महामारी के इस कठिन समय के दौरान खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य का अत्यधिक महत्व होता है, क्योंकि उन्हें बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में रहते हुए खेल पर ध्यान देना होता है. ऐसी घटनाओं का खिलाड़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और इससे बचना चाहिए."

Irfan pathan ask for clarifiaction by BCA on Deepak hooda nd Krunal pandya's brawl
Irfan pathan ask for clarifiaction by BCA on Deepak hooda nd Krunal pandya's brawl

By

Published : Jan 12, 2021, 9:27 PM IST

मुंबई:भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान कृणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच हुए विवाद की बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) से जांच करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं का खिलाड़ी पर 'बुरा प्रभाव' पड़ सकता है.

प्रथम श्रेणी के 46 मैचों का अनुभव रखने वाले हुड्डा ने पांड्या पर खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया था और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के शुरु होने से एक दिन पहले टीम का शिविर छोड़ दिया था.

ये भी पढ़े:टी10 प्रारूप में गेंदबाजों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : कुमार संगाकारा

पठान ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, "महामारी के इस कठिन समय के दौरान खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य का अत्यधिक महत्व होता है, क्योंकि उन्हें बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में रहते हुए खेल पर ध्यान देना होता है. ऐसी घटनाओं का खिलाड़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और इससे बचना चाहिए."

पठान ने टूर्नामेंट से पहले दो सीनियर खिलाड़ियों से जुड़े इस मामले पर दुख जताते हुए बीसीए से जांच की मांग की.

उन्होंने कहा, "बीसीए के सभी सदस्य से इसकी जांच करने और ऐसे कार्यों की निंदा करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि ये क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा नहीं हैं."

इस 36 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "बड़ौदा के पूर्व कप्तान के तौर पर मैंने कई युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया है. मैं समझता हूं कि टीम में सामंजस्यपूर्ण माहौल होना कितना महत्वपूर्ण है जहां खिलाड़ी सुरक्षित महसूस कर सकें, खुलकर खेल सकें और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें."

उन्होंने कहा, "मैंने दीपक हुड्डा प्रकरण के बारे में जो सुना है अगर वो सच है तो ये वास्तव में चौंकाने वाला और निराशाजनक है. किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए."

भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने के साथ 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे पठान ने इस मौके पर बीसीए पर प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़े:ICC Test Rankings : तीसरे नंबर पर खिसके विराट, अश्विन-बुमराह को भी हुआ इतने पायदान का नुकसान

उन्होंने कहा, "आदित्य वाघमोडे ने पिछले सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और स्वप्निल सिंह ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन (10 विकेट और 216 रन) किया था लेकिन चयन में उन्हें नजरअंदाज किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details