मालूम हो कि इरफान पठान और सफा बैग की शादी साल 2016 के फरवरी महीने में हुई थी. सफा शादी के वक्त 21 वर्ष की थीं. इरफान और सफा का निकाह मक्का में हुआ था. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. शादी से पहले सफा मॉडलिंग किया करती थीं. वो गल्फ रीजन का जाना माना चेहरा थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शादी से पहले बतौर पत्रकार भी काम कर चुकी हैं.
Pics: एयरपोर्ट पर परिवार संग दिखे इरफान, पठान की मॉडल पत्नी ने पहना था हिजाब - सफा बैग
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बैग और बेटे इमरान खान पठान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इरफान पठान ने अपने बेटे इमरान को गोद में लिया था. इरफान ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी और ब्लू डेनिम जैकेट और ब्लू जींस. उसके साथ सफेद रंग के जूते और ब्राउन रंग की कैप लगाई थी.
![Pics: एयरपोर्ट पर परिवार संग दिखे इरफान, पठान की मॉडल पत्नी ने पहना था हिजाब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2488678-433-272781af-4017-4bf0-969f-e2f463c74d47.jpg)
irfan pathan
मालूम हो कि इरफान पठान और सफा बैग की शादी साल 2016 के फरवरी महीने में हुई थी. सफा शादी के वक्त 21 वर्ष की थीं. इरफान और सफा का निकाह मक्का में हुआ था. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. शादी से पहले सफा मॉडलिंग किया करती थीं. वो गल्फ रीजन का जाना माना चेहरा थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शादी से पहले बतौर पत्रकार भी काम कर चुकी हैं.
Last Updated : Feb 19, 2019, 1:00 PM IST