हैदराबाद : भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान और जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम के अन्य सहयोगी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया था कि भारत सरकार की तरफ से जारी सुरक्षा एडवाइजरी के बाद जल्द से जल्द राज्य छोड़ दें. भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान जम्मू-कश्मीर टीम से जुड़े हुए हैं. कोच मिलाप मेवड़ा और ट्रेनर सुदर्शन वीपी भी रविवार को राज्य छोड़ सकते हैं.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद आशिक हुसैन बुखारी ने कहा, ''इरफान पठान और अन्य सहयोगी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने की सलाह दी गई है. वहीं टीम के चयनकर्ताओं को भी जाने के लिए कहा गया है.''