दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए क्यों आयरलैंड के जोश लिटिल के खाते में जुड़े डीमेरिट अंक - डीमेरिट अंक

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है. इस सीरीज के दूसरे मैच के दौरान सपोर्ट स्टाफ के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच में गलत भाषा, भद्दे इशारे करने के चलते जोश लिटिल को एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है.

Josh little
Josh little

By

Published : Aug 3, 2020, 1:21 PM IST

साउथैम्पटन:आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी डाला गया है.

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है.

इंग्लैंड और आर्यलैंड के खिलाड़ी

लिटिल पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जिसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच में गलत भाषा, भद्दे इशारे जो किसी को आक्रामक रवैये के लिए उकसा सकते हैं, करना शामिल है.

लिटिल ने इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर के दौरान जॉनी बेयरस्टो को आउट कर उनके खिलाफ गलत भाषा का उपयोग किया था.

लिटिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और साथ ही मैच रेफरी फिल व्हाइटकेस द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है इसलिए किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details