दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: सुनील गावस्कर की हाइट का सोशल मीडिया पर बना मजाक, इस खिलाड़ी ने ट्रोलर्स को लताड़ा - Irfan pathan news

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस IPL 2020 के दौरान कई मौकों पर सुर्खियों में बने रहे हैं. जिसमें से इस बार उनका खबरों में रहने का कारण बनी है उनकी हाइट.

IPL2020: Sunil gavaskar gets trolled on Social media for his short height
IPL2020: Sunil gavaskar gets trolled on Social media for his short height

By

Published : Oct 9, 2020, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और महान टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर IPL 2020 में ब्रॉडकास्टर्स की ओर से कमेंट्री कर रहे हैं. जिसमें अपने तीखे कॉमेंट से लेकर अपनी बेबाक बयानों को लेकर अकसर गावस्कर पर लोगों की निगाहें टिकी रहती हैं.

पिछले कुछ दिनों पहले ही गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर एक कमेंट किया था जो वायरल हो गया था और अनुष्का ने उसका जवाब भी मांगा था.

लेकिन इस बार गावस्कर का उनके कॉमेंट या बेबाक बयान को लेकर नहीं बल्कि उनकी हाइट को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी चर्चा हो रही है जहां कई ट्रोलर्स ने उनकी हाइट का मजाक भी बनाया.

बता दें गावस्कर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स एंकर नेरोली मीडोज के साथ खड़े थे और उनका कद दोनों से ही कम था. जिसके बाद एक ट्विटर यूजर ने गावस्कर के कद का मजाक बनाने की कोशिश की.

सुनील गावस्कर का ये अपमान सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले शेल्डन जैक्सन नहीं सह सके और उन्होंने उस यूजर को करारा जवाब दिया. शेल्डन जैक्सन ने लिखा, "हो सकता है गावस्कर कद में छोटे हों लेकिन आप ये देखो कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है. ऐसा ज्यादा लंबे लोग हासिल नहीं कर सके हैं जो गावस्कर ने किया है. आपके ट्वीट में मुझे काफी नकारात्मकता दिख रही है, थोड़ा सकरात्मकता फैलाने की कोशिश करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details