दुबई: IPL 2020 में आज आखिरी सुपर सैटरडे खेला जा रहा है जिसके पहले मैच में मुंबई और दिल्ली के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला चल रहा है. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया जो काफी हद तक मुंबई के हक में गया.
मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए सबसे पहले उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपना निशाना बनाया जिसके बाद पृथ्वी शॉ को 10 रन बनाने के बाद चलता किया.
गेंद की डिलिवरी के दौरान ट्रेंट बोल्ट कप्तान श्रेयस अय्यर भी संघर्ष करते नजर आए वहीं ऋषभ पंत भी 21 रन बानकर पवेलियन लौट गए.
दिल्ली के टॉप ऑर्डर पर मुंबई के गेंदबाजों के प्रदर्शन का जो असर देखने को मिला उससे मिडिल ऑर्डर और लोवर ऑर्डर भी अछूते नहीं रह सके. एक के बाद एक स्टोइनिस, हेटमायर और हर्षल पटेल भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे. जिसके बाद आखिर में 20 ओवरों के खेल में दिल्ली ने मजबूत मुंबई के सामने 110 रन बनाकर 111 रनों का छोटा सा लक्ष्य सामने रखा.
इस बीच मुंबई की कप्तानी और गेंदबाजी की जितनी सराहना की जाए वो कम है. मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप पर भी अपना हक जमाया.
इस टूर्नामेंट में बुमराह ने अभी तक 23 विकेट लिए हैं जिसमें वो कगिसो रबाडा के साथ 23 विकेट लेकर ज्वाइंट में टॉप पर आ गए हैं.