विशाखापट्टनम:गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डु प्लेसिस (50) और वाटसन (50) के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई ने क्वालीफायर -2 में दिल्ली कैपिटल्स को हरा आठवी बार फाइनल में जगह बना ली है.
IPL12 : दिल्ली को हरा चेन्नई आठवीं बार पहुंची फाइनल में - डु प्लेसीस
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा फाइनल में जगह बनाई. वाटसन और डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाए.
Csk team
इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए .
Last Updated : May 11, 2019, 7:27 AM IST