दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सौरव गांगुली ने IPL को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट - IPL 2020

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर कहा है, "आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा. मैं आपको बता सकता हूं कि इस साल आईपीएल सफल रहा है चाहे वो रेटिंग के मामले में हो या खेल को देखने वालों की संख्या के मामले में."

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Oct 28, 2020, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 13वें सीजन को मिल रही वर्चुअल दर्शकों की संख्या और रेटिंग से काफी खुश हैं. आईपीएल का आयोजन पहले मार्च में किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

बीसीसीआई ने बाद में इसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़े- IPL 2020: मुझे खुशी है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए मेरा चयन हुआ : साहा

गांगुली ने एक लाइव शो में कहा, "अविश्वसनीय और मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ. जब हम ड्रीम 11 आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता और इससे संबंधित सभी लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे - अगर हमें इस साल इसका आयोजन करना है और टूर्नामेंट से एक महीने पहले, हम इस पर विचार कर रहे थे, क्या ऐसा हो सकता है या नहीं, बायो बबल का क्या अंतिम परिणाम होगा और क्या यह सफल होगा."

उन्होंने कहा, "हमने अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया क्योंकि हम सभी के जीवन में सामान्य स्थिति लाना चाहते थे और खेल को वापस लाना चाहते थे. इसे मिल रही प्रतिक्रिया से मैं हैरान नहीं हूं. यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है."

सौरव गांगुली

आईपीएल के 13वें सीजन के पहले सप्ताह में करीब 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने मैच देखा था, जोकि पिछले साल की तुलना में प्रति मैच 1.1 करोड़ ज्यादा है.

टीवी की व्यूवरशिप मॉनिटर करने वाली एजेंसी ने 'टेलीविजन व्यूवरशिप एंड एडवरटाइजिंग कंजम्पशन ऑफ आईपीएल-13 2020' नामक अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा संस्करण के पहले सप्ताह में प्रत्येक मिनट में दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी इजाफा देखने को मिला है.

आईपीएल 13 में कई सुपर ओवर हो चुके हैं और यह कई रोमांचक संघर्षों का गवाह बना है.

आईपीएल 2020

उन्होंने कहा, " इतने सारे सुपर ओवर हुए, हमने हाल ही में एक डबल सुपर ओवर देखा, हमने शिखर धवन की बल्लेबाजी देखी, हमने रोहित शर्मा को देखा, हमने सभी युवा खिलाड़ियों को देखा और हमने लोकेश राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की अंकतालिका में नीचे से ऊपर की वापसी देखी."

गांगुली ने कहा, "आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा. मैं आपको बता सकता हूं कि इस साल आईपीएल एक सफल रहा है चाहे वो रेटिंग के मामले में हो या खेल को देखने वालों की संख्या के मामले में."

टूर्नामेंट का लीग चरण इस सप्ताह समाप्त होने वाला है जबकि अगले सप्ताह प्लेऑफ खेला जाएगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को दुबई में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details