दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मलिंगा के संन्यास पर भावुक हुए बुमराह, कहा- आपके बिना IPL पहले जैसा नहीं रहेगा - लसिथ मलिंगा

बुमराह ने ट्वीट किया, "आपके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने वर्षों में मैंने आपके दिमाग को पढ़ा है. एक सफल करियर के लिए बधाई. आपके बिना आईपीएल वैसा नहीं होगा."

Malinga and Bumrah
Malinga and Bumrah

By

Published : Jan 22, 2021, 7:51 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को लसिथ मलिंग के उनके सफल फेंचाइजी क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी और कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा.

बुमराह और मलिंगा दोनों ही मुबंई इंडियंस टीम में एक साथ खेलते हैं. बुमराह ने आगे कहा कि मलिंगा के साथ खेलना उनके लिए गर्व की बात है.

बुमराह ने ट्वीट किया, "आपके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने वर्षों में मैंने आपके दिमाग को पढ़ा है. एक सफल करियर के लिए बधाई. आपके बिना आईपीएल वैसा नहीं होगा."

मुंबई इंडियंस ने खुलासा किया कि मलिंगा ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और इसीलिए आईपीएल 2021 के लिए टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया.

मलिंगा के संन्यास के एलान के बाद उनकी फेचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी उनके लिए भावुक मैसेज लिखा.

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को उन यादगार क्षणों के लिए धन्यवाद दिया, जो उन्होंने टीम को दिए, खासकर फाइनल मुकाबले में डाला गया वो अंतिम गेंद. मुंबई स्थित फ्रैंचाइजी ने एक छोटे वीडियो के साथ उन्हें धन्यवाद दिया, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में फैंस म-लिं-गा म-लिं-गा गूंज रहा था.

मुंबई इंडियंस के साथ लसिथ मलिंगा

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को अपने कोर-ग्रुप को बरकरार रखा और आईपीएल के 2021 संस्करण के लिए मलिंगा, नाथन कूल्टर-नाइल और जेम्स पैटिंसन सहित सात खिलाड़ियों को रिलीज किया.

पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम में फिलहाल 18 खिलाड़ी मौजूद हैं और फरवरी में होने वाली नीलामी में बाकी बचे सात स्थान भरे जाएंगे.

मुंबई अगले सत्र के लिए चार विदेशी खिलाड़ियों को चुन सकता है. गत चैंपियन ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों का समर्थन किया है जिन्होंने उन्हें बैक-टू-बैक सीजन में आईपीएल ट्रॉफी उठाने में मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details