पुणे :इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि आईपीएल के आगामी सत्र से इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां पुख्ता हो जाएंगी. बेयरस्टॉ भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं.
उन्होंने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "अलग अलग मैदानों पर खेलने का यह सुनहरा मौका होगा और हमें इन्हीं मैदानों पर टी20 विश्व कप खेलना है. ये भी पता चलेगा कि इन हालात में गेंदबाजी कैसी होगी."
उन्होंने कहा, "मैदान के आकार और पिचों के बारे में भी पता चल जाएगा. कितना स्कोर सटीक होगा, यह भी अनुमान लगाने में मदद मिलेगी."