दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत में T20 विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन है IPL' - T20 World Cup news

जॉनी बेयरस्टो ने कहा, "अलग अलग मैदानों पर खेलने का यह सुनहरा मौका होगा और हमें इन्हीं मैदानों पर टी20 विश्व कप खेलना है. ये भी पता चलेगा कि इन हालात में गेंदबाजी कैसी होगी."

jonny Bairstow
jonny Bairstow

By

Published : Mar 24, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 12:17 PM IST

पुणे :इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि आईपीएल के आगामी सत्र से इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां पुख्ता हो जाएंगी. बेयरस्टॉ भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं.

उन्होंने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "अलग अलग मैदानों पर खेलने का यह सुनहरा मौका होगा और हमें इन्हीं मैदानों पर टी20 विश्व कप खेलना है. ये भी पता चलेगा कि इन हालात में गेंदबाजी कैसी होगी."

उन्होंने कहा, "मैदान के आकार और पिचों के बारे में भी पता चल जाएगा. कितना स्कोर सटीक होगा, यह भी अनुमान लगाने में मदद मिलेगी."

बेयरस्टो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं जो 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से पहला मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

उन्होंने कहा, "हम अभी यहां खेल रहे हैं और आईपीएल का पहला मैच चेन्नई में होगा , लेकिन यहां खेलकर हालात और मौसम के अनुकूल ढलने में मदद मिल रही है."

Last Updated : Mar 25, 2021, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details