विशाखापट्टनम :आईपीएल सीजन 12 अब उस दौर में आ चुका है जहां सीजन का फाइनल मैच खेलने के लिए एक टीम सामने आ चुकी है. अब दूसरी टीम के लिए क्वालिफायर-2 खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. जो टीम इस मैच में जीतेगी वो सीजन की दूसरी फाइनलिस्ट टीम होगी. एलिमिनेटर मैच के बाद देखिए आईपीएल के कुछ खास आंकड़ों पर एक नजर.
IPL UPDATE : ऑरेंज-पर्पल कैप और IPL Stats पर एक नजर - सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल के छह सीजन के बाद प्लेऑफ में जगह बानने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है. अब दिल्ली को चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना होगा.
http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/09-May-2019/3229349_725_3229349_1557371038540.png
आंकड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. पर्पल कैप इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास है.