दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, RCB की पहले बल्लेबाजी - बैंगलोर

चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

IPL: Toss of Match Between RCB and Delhi Capitals

By

Published : Apr 7, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 5:30 PM IST

बेंगलुरू: चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना होगा दिल्ली कैपिटल्स से. दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमें आज बिना किसी बदलाव के उतरी हैं.

बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में पहली बार इस सीजन में 200 का आंकड़ा पार किया और पहली जीत की राह पर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन आंद्रे रसेल नाम के तूफान ने उसका यह अरमान भी पूरा नहीं होने दिया. किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम अब अपने अगले मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी.

Tweet
बैंगलोर और दिल्ली लगभग एक जैसी ही स्थिति में हैं. अंतर यह है कि दिल्ली के हिस्से किसी तरह दो जीत आ चुकी है.तो यह शायद बैंगलोर के लिए इस संस्करण में जीत का खाता खोलने का सबसे सही मौका है. वहीं दिल्ली के लिए भी यह जीत की राह पर लौटने का सुनहरा अवसर है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कोलिन इंग्राम.

बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी.

Last Updated : Apr 7, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details