अबू धाबी:शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और वो कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु रहेंगे. ये कहना है न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस का. गिल ने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल IPL में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
स्टाइरिस ने एक शो में कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं. चूंकि गिल हैं तो मैं ये कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं. मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं. वो बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं."
उन्होंने कहा, "रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के जाने के बाद गिल पर जिम्मेदारी है, वो उस बल्लाबाजी आक्रमण के मुख्य बिंदु हैं. वो कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."