दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलकाता की बल्लेबाजी की मुख्य धारा का हिस्सा हैं शुभमन गिल: स्कॉट स्टाइरिस - KKR news

स्टाइरिस ने एक शो में कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं. चूंकि गिल हैं तो मैं ये कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं. मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं. वो बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं."

IPL: Shubman Gill focal point of KKR batting unit, feels Scott Styris
IPL: Shubman Gill focal point of KKR batting unit, feels Scott Styris

By

Published : Sep 23, 2020, 3:38 PM IST

अबू धाबी:शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और वो कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु रहेंगे. ये कहना है न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस का. गिल ने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल IPL में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

स्टाइरिस ने एक शो में कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं. चूंकि गिल हैं तो मैं ये कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं. मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं. वो बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं."

दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल

उन्होंने कहा, "रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के जाने के बाद गिल पर जिम्मेदारी है, वो उस बल्लाबाजी आक्रमण के मुख्य बिंदु हैं. वो कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."

स्टाइरिस के मुताबिक गिल पर बाकी युवा बल्लेबाजों जैसे पृथ्वी शॉ और पडिकल की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा, "गिल के कंधों पर बाकी युवाओं से ज्यादा जिम्मेदारी है और ये इकलौती चीज है जो उन्हें पीछे कर सकती है. वो शानदार हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी है."

शुभमन गिल का आईपीएल करियर

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस एक दूसरेल का आमना-सामना करेंगी जिसमें से मुंबई अपना पहला मैच सीएसके के हाथों हारकर टूर्नामेंट की शुरुआत कर चुकी हैं वहीं केकेआर अपना इस सीजन का पहला मैच खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details