हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए खर्चे में कटौती करते हुए विजेता और उपविजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि को 2019 सीजन के मुकाबले आधा करने का फैसला किया है.
अब आईपीएल चैंपियन टीम इनामी राशि सिर्फ 10 करोड़ रुपये मिलेगी जो पिछले साल 20 करोड़ थी. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को भेजे सर्कुलर में बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि आीपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपये की जगह अब सिर्फ 10 करोड़ रुपये होगी.
बीसीसीआई के पत्र के मुताबिक, 'खर्चों में कटौती की प्रक्रिया के तहत वित्तीय पुरस्कारों को दोबारा तय किया गया है. चैंपियन टीम को 20 करोड़ की जगह 10 करोड़ मिलेंगे.
उप-विजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख की जगह सिर्फ 6 करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.' क्वॉलिफायर में हारने वाली दो टीमों में हर टीम को अब 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे.