दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल में अब नहीं मिलेगी 20 करोड़ की ईनामी राशि, हवाई यात्रा पर भी चली कैंची - IPL reduces playoff prize money by half

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन में मिलने वाली इनामी राशि को आधा करने का फैसला किया है. अब चैंपियन बनने वाली टीम को केवल 10 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.

bcci
bcci

By

Published : Mar 4, 2020, 2:10 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए खर्चे में कटौती करते हुए विजेता और उपविजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि को 2019 सीजन के मुकाबले आधा करने का फैसला किया है.

अब आईपीएल चैंपियन टीम इनामी राशि सिर्फ 10 करोड़ रुपये मिलेगी जो पिछले साल 20 करोड़ थी. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को भेजे सर्कुलर में बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि आीपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपये की जगह अब सिर्फ 10 करोड़ रुपये होगी.

आईपीएल का लोगो

बीसीसीआई के पत्र के मुताबिक, 'खर्चों में कटौती की प्रक्रिया के तहत वित्तीय पुरस्कारों को दोबारा तय किया गया है. चैंपियन टीम को 20 करोड़ की जगह 10 करोड़ मिलेंगे.

उप-विजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख की जगह सिर्फ 6 करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.' क्वॉलिफायर में हारने वाली दो टीमों में हर टीम को अब 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे.

बीसीसीआई का लोगो

ये भी पढ़ें- PSL-5: बेन डंक के दम पर लाहौर ने क्वेटा को 37 रनों से हराया, देखिए HIGHLIGHTS

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'सभी फ्रेंचाइजी काफी अच्छी स्थिति में हैं। उनके पास अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रायोजन जैसे कई तरीके हैं. यही कारण है कि ईनामी राशि को लेकर ये फैसला किया गया.'

आईपीएल मैच की मेजबानी करने वाले राज्य संघ को हालांकि एक करोड़ रुपये मिलेंगे जिसमें बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों 50 लाख रुपये का योगदान देंगे.

इनामी राशि में आया फर्क

ये भी पता चला है कि बीसीसीआई के मध्य स्तर के कर्मचारियों को पहले की तरह उन एशियाई देशों (श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई) की यात्रा के लिए विमान का बिजनेस क्लास का टिकट नहीं मिलेगा जहां उड़ान का समय आठ घंटे से कम है.

आईपीएल का का पहला मैच इस बार 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details