बैंगलोर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और महमान टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए 150 रनों का लक्ष्य सेट किया.
कगिसो रबादा (21/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में होम टीम को बड़े टोटल से रोका.
बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 41 और मोइन अली ने 18 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया.
दिल्ली के लिए रबादा के चार विकेटों के अलावा क्रिस मोरिस ने दो और अक्षर पटेल तथा संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कोलिन इंग्राम.
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी.