मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का मानना है कि वो एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं और अपनी जरूरी योगदान दे सकतें हैं.
शार्दूल ने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं. जब भी मैंने स्कूल, कॉलेज या घरेलू टीम के लिए खेला है मेरी भूमिका नहीं बदली है. अगर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं तो फिर भी मेरी भूमिका यही रहेगी."
इसके अलावा शार्दूल का मानना है कि वो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि टी-20 विश्व कप में अपनी जगह बना सकें. शार्दूल ने एक कार्यक्रम में कहा, "निश्चित रूप से, आईपीएल महत्वपूर्ण है और आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वो महत्वपूर्ण होगी. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज है और हम आईपीएल के बाद जिम्बाब्वे जा रहे हैं. टी-20 विश्व कप से पहले हम एशिया कप में भी खेलेंगे."
शार्दूल आईपीएल-2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में खेलेंगे.
उन्होंने कहा, "इसलिए आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वो महत्वपूर्ण होगी और उसे आगे जारी रखना होगा."