दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं : शार्दूल ठाकुर - IPL news

शार्दूल ने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं. जब भी मैंने स्कूल, कॉलेज या घरेलू टीम के लिए खेला है मेरी भूमिका नहीं बदली है. अगर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं तो फिर भी मेरी भूमिका यही रहेगी."

SHARDUL THAKUR
SHARDUL THAKUR

By

Published : Feb 17, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:22 PM IST

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का मानना है कि वो एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं और अपनी जरूरी योगदान दे सकतें हैं.

शार्दूल ने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं. जब भी मैंने स्कूल, कॉलेज या घरेलू टीम के लिए खेला है मेरी भूमिका नहीं बदली है. अगर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं तो फिर भी मेरी भूमिका यही रहेगी."

शार्दूल ठाकुर

इसके अलावा शार्दूल का मानना है कि वो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि टी-20 विश्व कप में अपनी जगह बना सकें. शार्दूल ने एक कार्यक्रम में कहा, "निश्चित रूप से, आईपीएल महत्वपूर्ण है और आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वो महत्वपूर्ण होगी. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज है और हम आईपीएल के बाद जिम्बाब्वे जा रहे हैं. टी-20 विश्व कप से पहले हम एशिया कप में भी खेलेंगे."

शार्दूल आईपीएल-2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में खेलेंगे.

शार्दूल ठाकुर

उन्होंने कहा, "इसलिए आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वो महत्वपूर्ण होगी और उसे आगे जारी रखना होगा."

न्यूजीलैंड दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक सीखने के अनुभव जैसा था.

शार्दूल ने कहा, "मैं अपनी गलतियों को देखूंगा और उन अनुभवों से सीखूंगा. यह मेरा न्यूजीलैंड का पहला दौरा था और अन्य खिलाड़ियों की तुलना में मैंने भारत के लिए ज्यादा नहीं खेला है."

उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप पर है.

शार्दूल ठाकुर

शार्दूल ने कहा, "जाहिर है मेरा ध्यान विश्व कप पर है. मैं जिस सकारात्मकता से मुकाबले में जाता हूं और जो मेरा आत्मविश्वास और जुनून है उससे मैं टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में या अच्छे प्रदर्शन में मदद कर सकता हूं."

भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी स्किल्स पर भी बात करते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल और यूनिवर्सिटी स्तर पर भी बल्लेबाजी की है.

शार्दूल ठाकुर का गेंदबाजी करियर

शार्दूल ने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं. जब भी मैंने स्कूल, कॉलेज या घरेलू टीम के लिए खेला है मेरी भूमिका नहीं बदली है. अगर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं तो फिर भी मेरी भूमिका यही रहेगी."

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details