नई दिल्ली : आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने फ्रेंचाइजी के साथ बुधवार को इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि अगर प्रशंसकों के स्वास्थ की बात है तो वो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलने को भी तैयार हैं.
हमें आगे जाने में मदद मिलेगी
रहाणे ने कहा, "कोविड-19 महामारी ने हर किसी को बताया है कि अप्रत्याशित चीजें हो सकती हैं, इसलिए हम जो कर रहे हैं उसमें खुश रहना चाहिए, साथ ही हमारे पास जो है, उसकी कद्र करनी चाहिए. ये जरूरी है कि हम अपनी रोज की जिंदगी में सकारात्मकता और धैर्य बनाए रखें. मुझे लगता है कि इससे हमें निश्चित तौर पर आगे जाने में मदद मिलेगी."