नई दिल्ली : आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे पहले 14 अप्रैल और इसके बाद अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है.
जहां आईपीएल हो सके
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने एक स्कूल द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा, "ये आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल (जीसी) का फैसला है, लेकिन मेरे विचार ये हैं कि ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश की जाने चाहिए जहां आईपीएल हो सके."
उन्होंने कहा, "ये घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी है. इससे आने वाला रेवेन्यू भी काफी जरूरी है,"
आईपीएल के लिए जगह तलाश रही है
इसी साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर के बीच में टी-20 विश्व कप होना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं और इसी कारण बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच में आईपीएल के लिए जगह तलाश रही है.
चौधरी से आईपीएल को भारत के बाहर ले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर जीसी इसे देश से बाहर ले जाने का फैसला भी करती है तो.. ये ऐसे देश में होना चाहिए जहां के टाइम में भारत से ज्यादा अंतर न हो. प्रसारणकर्ता आठ बजे का स्लॉट चाहते हैं. उनके लिए ये अहम है."