हैदराबाद :आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का 13वां मैच खेला जाएगा. जहां चार बार की चैंपियन टीम मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं, वहीं पंजाब की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले दोनों कप्तानों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. दोनों सिर्फ टीम के कप्तान नहीं हैं, दोनों टीम के ओपनर बल्लेबाज भी हैं.
इस सीजन अब तक दोनों टीमों की किस्मत काफी मिलती नजर आई. दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला, दोनों टीमों ने सुपर ओवर में मैच गंवा दिया. पंजाब को दिल्ली ने सुपर ओवर में हराया था और मुंबई को बैंगलोर ने सुपर ओवर में हराया था.
पंजाब जहां एक ओवर अपना पहला मैच गवां चुकी, फिर आरसीबी से जीती और तीसरा मैच राजस्थान से हार कर आ रही है, वहीं मुंबई को चेन्नई से हार कर, कोलकाता को हरा कर और बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीम में हार कर आ रही हैं.
राहुल और रोहित दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है.
राहुल के पास ऑरेंज कैप