मुंबई : दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि इस टी20 लीग का आगाज 19 सितंबर को यूएई में होगा, जबकि फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.
आईपीएल देश का मूड बदल देगा
गंभीर ने एक स्पोर्टस चैनल के शो पर कहा, "ये मायने नहीं रखता कि ये कहां होगा लेकिन अगर आईपीएल यूएई में होता है तो ये किसी प्रारूप की क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी जगह है. इसके साथ ही, जो मुझे लगता है कि काफी अहम है, आईपीएल का आयोजन देश का मूड बदल देगा."
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "ये मायने नहीं रखता कि कौनसी टीम जीतेगी, कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा, लीग आसानी से देश का मूड बदल देगी. इसलिए ये आईपीएल बाकी आईपीएल से ज्यादा बड़ा होने वाला है क्योंकि मुझे लगता है कि ये देश के लिए है."
आईपीएल का आयोजन संभवत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच होना तय है. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर आईपीएल को यूएई में कराने का फैसला लिया गया.