दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'IPL में खेलने से खिलाड़ियों को होता है फायदा'

न्यूजीलैंड के वरिष्ठ बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:11 AM IST

ross

मुंबई :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से दुनियाभर के खिलाड़ियों को बहुत फायदा हुआ है. टेलर ने कहा ' मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आईपीएल में टी20 जगत की शानदार टीमों के साथ खेलने का मौका मिला.

रॉस टेलर
कीवी बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अन्य टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इस टी20 लाग में खेलने से काफी असर हुआ है. मुझे लगता है कि आईपीएल ने खिलाड़ियो के बीच अंतर को पाटने में न्यूजीलैंड क्रिकेट की मदद की है.टेलर ने कहा कि ' एक बार जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने लगते हैं तो उनको जानने लगते हैं. एक दूसरे को अभ्यास करते देखते हैं जिससे आपको अपना खेल सुधारने में काफी मदद मिलती है.

सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे

उन्होने कहा, जो खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं और जो आने वाले समय में इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे उनको अपने खेल को उच्च स्तर तक पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी.

रॉस टेलर आईपीएल में पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details