दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मैच के समय को लेकर आज होगा फैसला

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल साल 2020 में होने वाले मैचों के समय पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा 2021 सत्र में टीमों की संख्या पर भी चर्चा हो सकती है.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Jan 27, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:36 AM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल अगामी सत्र के रात मैच आठ बजे की जगह सात बजकर 30 मिनट पर शुरू करने के संदर्भ में सोमवार को चर्चा करेगी.

यहां होने वाली बैठक के दौरान अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को भी अंतिम रूप देने की उम्मीद है, जो राष्ट्रीय चयन पैनल के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी.

बीसीसीआई

पता चला है कि गौतम गंभीर और सुलक्षणा नाइक लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार सीएसी में जगह बनाने के पात्र नहीं हैं. गंभीर ने 2018-19 सत्र में संन्यास लिया है जबकि वह सांसद भी हैं.

गौतम गंभीर

नाइक ने भी 2018-19 सत्र में घरेलू क्रिकेट खेला और सीएसी का सदस्य बनने के लिए किसी का भी सक्रिय क्रिकेट से कम से कम पांच साल पहले संन्यास लेना जरूरी है.

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अगुआई में आईपीएल संचालन परिषद की दूसरी बैठक होगी, जिसमें 2020 सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

बृजेश पटेल

लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार आईपीएल फाइनल और भारत के अगले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच 15 दिन का अंतर होना जरूरी है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर मीडिया को बताया, ''प्रसारणकर्ता चाहते हैं कि मैच जल्दी शुरू (सात या साढ़े सात बजे) हों और साथ ही सप्ताहांत में दो मैच नहीं हों. इस मुद्दे पर चर्चा होगी. संचालन परिषद की बैठक में पूर्ण कार्यक्रम पर चर्चा होने की संभावना है.''

आईपीएल की ट्रॉफी

एक अन्य मुद्दा गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आईपीएल स्थल के रूप में पदार्पण करने का है, जो राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान होगा.

इसके अलावा 2021 सत्र में टीमों की संख्या पर भी चर्चा हो सकती है. आईपीएल को दो और फ्रेंचाइजी जोड़कर 10 टीमों की लीग बनाने और इसे दो महीने से अधिक चलाने की मांग की जा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details