हैदराबाद :आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने लंदन में बुधवार को एक बैठक करके इस बात की कोशिश की है कि आईपीएल की टीमों की एक यूनियन बनाई जाए जो की बीसीसीआई के समांतर आईपीएल के सभी निर्णय लेने की क्षमता रखती हो. हालांकि आईपीएल की दो टीमों ने ऐसा करने से मना कर दिया है.
IPL टीम मालिकों की लंदन में मीटिंग, BCCI के खिलाफ यूनियन बनाने पर चर्चा - csk
आईसीएल टीमों के मालिकों ने 17 जुलाई को लंदन में एक बैठक की. उन्होंने टीमों की एक यूनियन बनाने की चर्चा की है.
ipl
यह भी पढ़ें- मुश्किल हालातों में साथ देने के लिए आसिफ ने कहा इंजमाम को धन्यवाद, किया भावुक ट्वीट
वहीं एक अन्य अधिकारी ने भी बैठक में आईपीएल के विस्तार पर चर्चा की पुष्टि की. अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी लेकिन यह अनौपचारिक थी. इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए, इसकी कोई ठोस योजना नहीं है. ज्यादा टीमों का मतलब है कि ज्यादा मैच होंगे यानी टूर्नामेंट भी ज्यादा लंबे समय तक चलेगा.’’