मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बीते कुछ महीने काफी निराशाजनक गुजरे हैं. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उनको टीम इंडिया में लिमिटेड ओवर्स मैच खेलने के लिए मौका नहीं मिला. इतना ही नहीं विंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में भी उनको खेलने का मौका नहीं दिया गया. अब इसके बाद उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है.
उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब उनसे खास खुश नहीं दिख रही है. पिछले दो साल से वे टीम की कमान संभाल रहे हैं, उनकी कप्तानी में टीम को कोई खास रिजल्ट नहीं मिला है. इस दौरान टीम को कई बार निराशाजनक परिणाम हासिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको अब टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी से ही नही हटाया जाएगा बल्कि अगले सीजन वे अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी अब उनको ट्रेड करने के बारे में सोच रही है.
आर. अश्विन के हाथ से जा सकती है कप्तानी, KXIP ने ट्रेड करने का लिया फैसला! - IPL FRANCHISE KXIP
आर अश्विन की कप्तानी वाली आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब अब उनको ट्रेड करने के बारे में सोच रही है. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने उनको अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी दिखाई है.
यह भी पढ़ें- विंडीज के खिलाफ 38 रन बना कर निराश दिखे केएल राहुल, कही ये बात
32 वर्षीय अश्विन को पंजाब फ्रेंचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में लिया था. हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि दिल्ली कैपिटल्स किस खिलाड़ी को ट्रेड करेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वे कृष्णप्पा गौतम को अश्विन के बदले दे सकते हैं. अगर ऐसा हो जाता है कि उनको स्टीव स्मिथ की कप्तानी मं खेलना होगा.
अब तक अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 28 मैचों में 25 विकेट लिए. उनकी जगह अब केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है.