दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में आज यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के सामने सनराइजर्स हैदरबाद के गेंदबाजों की चुनौती होगी. तीन बार की विजेता चेन्नई पिछले सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है. आईपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि चेन्नई खेली और प्लेऑफ में न पहुंची हो. उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर बार टीम को शीर्ष-4 में ले जाते हैं लेकिन इस बार यह काफी मुश्किल लग रहा है.
धोनी ने भी पिछले मैच में माना था कि उनकी बल्लेबाजी में तमाम खामियां हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है. क्या बदलाव, क्या सुधार धोनी और टीम प्रबंधन करता है ये देखना होगा. शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसी के अलावा कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं.
अंबाती रायडू भी वापसी के पास कुछ खास नहीं कर पाए हैं. केदार जाधव की जगह पिछले मैच में एन. जगदीशन को मौका दिया गया था. उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित भी किया था. धोनी, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं जिसकी टीम को जरूरत है. ये सभी चिंताए चेन्नई के लिए बड़ी परेशानी है जो उसे सुलझानी है.
गेंदबाजी में टीम वैसे अच्छा कर रही है. उसके गेंदबाज विपक्षी टीमों को ज्यादा रन नहीं बनाने दे रहे हैं. शार्दुल ठाकुर को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन जब से उन्हें मौका मिला है वो अच्छा कर रहे हैं. दीपक चहर भी अच्छी लय में हैं. सैम करन की गेंदबाजी से भी धोनी खुश हैं. स्पिन में जडेजा और कर्ण शर्मा हैं.
चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है. टी. नटराजन, संदीप शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार की कमी को ज्यादा खलने नहीं दिया है. स्पिन में टीम के पास राशिद खान जैसा हथियार है.