नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट में उच्च स्तर पर वंशवाद को साफ तौर पर नकार दिया है, लेकिन साथ ही कहा है कि घरेलू क्रिकेट में ऐसा हुआ है.
आकाश ने अपने यूट्यूब शो आकाशवाणी पर कहा,"मैंने ऐसा राज्य की टीमों में होते हुए देखा है जहां एक खिलाड़ी लंबे समय तक कप्तान रहा था. वो एक प्रशासक का बेटा था, न कि किसी खिलाड़ी का. वो बहुत अच्छा खिलाड़ी भी नहीं था और उसके आंकड़े भी इस बात को बता देते हैं. लेकिन उच्च स्तर पर, ऐसा कभी नहीं होता. कोई किसी को आईपीएल अनुबंध इसलिए नहीं देता, क्योंकि वो किसी का बेटा है, या भतीजा है."
आकाश ने रोहन गावस्कर और अर्जुन तेंदुलकर के उदाहरण दिए. रोहन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बटे हैं और अर्जुन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.