दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

19 सितंबर को यूएई में होगा IPL 2020 का आयोजन, फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा

बृजेश पटेल ने कहा है कि आईपीएल 2020 का आयोजन इस साल यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Jul 24, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 4:46 PM IST

हैदराबाद :दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि इस टी20 लीग का आगाज 19 सितंबर को यूएई में होगा, जबकि फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर आईपीएल को यूएई में कराने का फैसला लिया गया.

देखिए वीडियो

आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें आईपीएल के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना पूरा प्लान फ्रेंचाइजियों को भी बता दिया है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना था जबकि एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते ये दोनों टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए है.

बृजेश पटेल

गौरतलब है कि अगर इस साल इंडियन प्रमीयिर लीग (आईपीएल) का आयोजन नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को करीब 4000 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ सकता था.

आईपीएल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को 3300 करोड़ रुपये मीडिया अधिकारों से मिलने वाले थे. वहीं, 440 करोड़ रुपये आईपीएल के आधिकारिक स्पॉन्सर से मिलने थे जबकि बाकि के 170 करोड़ रुपये अन्य स्पॉन्सर से मिलने थे.

इसमें कोई शक नहीं है कि बीसीसीआई हर हाल में आईपीएल का आयोजन कराना चाहता है. पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

Last Updated : Jul 24, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details