हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से अनुरोध किया है कि संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद छह दिनों के क्वारंटाइन पीरियड को कम कर तीन दिनों का किया जाए ताकि वे टूर्नामेंट की शुरुआत से चयन के लिए उपलब्ध रहे.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की जारी मौजूदा सीरीज में दोनों देशों के ऐसे 21 खिलाड़ी है जो चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से 17 सितंबर को यूएई पहुचेंगे. मौजूदा क्वारंटाइन नियमों के तहत वे चयन के लिए 23 सितंबर से उपलब्ध रहेंगे जबकि टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरु होगा.
बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर एक बल्लेबाज ने इन खिलाड़ियों की तरफ से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से अनुरोध किया है कि क्वारंटाइन अवधि को तीन दिनों का किया जाए. टूर्नामेंट की तैयारियों की देखरेख के लिए गांगुली बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों के साथ यूएई में है. उनसे इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई, लेकिन बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि ऐसी मांग की गई है.
सूत्र ने कहा, ''हां, बीसीसीआई अध्यक्ष को एक अनुरोध प्राप्त हुआ है. यह एक खिलाड़ी द्वारा लिखा हो सकता है, लेकिन इससे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी इत्तेफाक रखते हैं." इन खिलाड़ियों को लगता है कि वे पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और फिर ब्रिटेन में बायो-बबल में हैं. ऐसे में यह तर्कसंगत होगा कि उन्हें एक बायो-बबल से दूसरे में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए. वे सभी बायो-बबल के बाहर किसी के संपर्क में नहीं आए हैं."