दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप के बाद IPL दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट : बटलर - सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता

जोस बटलर ने कहा कि, 'इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है.'

Jos Buttler
Jos Buttler

By

Published : May 23, 2020, 1:32 PM IST

लंदन: जोस बटलर को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है और साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि यह लुभावना टी20 टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है.

बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

जोस बटलर

विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुका है. 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रायल्स का हिस्सा बने.

बटलर ने एक रेडियो के पोडकास्ट में कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है."

उन्होंने कहा, 'मैं इसमें खेलने के लिए बेताब था. मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है.'

जोस बटलर

बटलर ने कहा, "आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है. बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है."

उन्होंने कहा, "बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो. सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेलें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details