हैदराबाद : 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इसके लिए 332 क्रिकेटर्स ने अपने नाम दिए हैं. 332 खिलाड़ियों में से 73 खिलाड़ियों को ही आठ आईपीएल टीमों में जगह मिलेगी. कुल खिलाड़ियों में से 186 खिलाड़ी भारतीय हैं और 143 विदेशी खिलाड़ी हैं.
आईपीएल एक ऐसा मंच है जो युवा क्रिकेटर्स को प्रदर्शन करने का मौका देता है. जयदेव उनादकट, वरुण चक्रवर्ती और पवन नेगी जैसे खिलाड़ी आईपीएल से ही निकले हैं. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका बेस प्राइस भले ही कम है लेकिन फ्रेंचाइजी उन पर बड़े दाव खेल सकती है.
1) हनुमा विहारी (50 लाख)
स्टार ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. फिर भी सीमित ओवर में उनको अभी भी जगह पक्की करने की जगह है. पिछले साल उनको दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपयों में खरीदा था. वे आईपीएल 2019 में केवल दो मैच खेले थे.इस साल विंडीज के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी जड़ कर वे सुर्खियों में रहे थे. साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 46 रन भी बनाए थे.
2) प्रियम गर्ग (20 लाख) अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग पर कई फ्रेंचाइजी बोली लगाना चाहेंगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने हाल ही में देवधर ट्रॉफी में 74 गेंदों पर 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.प्रियम के नाम फर्स्ट क्लास में दोहरा शतक है और लिस्ट ए में उन्होंने सेंचुरी यबी बनाई है. वे इंडिया सी टीम का हिस्सा थे जो देवधर ट्रॉफी में रनर-अप रही थी. उन्होंने 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और 800 से ज्यादा रन उनके नाम हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में गोवा के खिलाफ शतक जड़ा था.
3) विराट सिंह (20 लाख) 14 साल की उम्र में विराट सिंह ने झारखंड के लिए वीनू मंकड़ ट्रॉफी से डेब्यू किया था. वे टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. विराट सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 पारियों में 57.16 की औसत के साथ 343 रन बनाए थे. उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े थे जिसमें 44 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है.
4) यशस्वी जयसवाल (20 लाख) मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल लिस्ट ए के मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी इस पारी के कारण फ्रेंचाइजी की नजरें उन पर हैं.विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने 25 छक्के मारे थे. टी-20 हिटर्स का खेल है, इसलिए हो सकता है कि फ्रेंचाइजी इन पर बड़ी बोली लगाएं.
5) जलज सक्सेना (30 लाख) लगभग हर फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी की तलाश में है जो गेंदबाजी भी कर सके और बड़े शॉट्स भी खेल सके. इस रोल के लिए जलज सक्सेना बिलकुल सही हैं. जलज घरेलू क्रिकेट के सबसे कंसिसटेंट खिलाड़ियों में से हैं. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने उनको खरीदा था.