IPL Auction 2020: शिमरोन हेटमायर को दिल्ली से मिले 7.75 करोड़, एविन लुईस नहीं बिके - IPL 2020 KKR team players list
शिमरोन हेटमायर को दिल्ली ने 7.75 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम से जोड़ा वहीं दूसरी ओर उनके टीम मेट एविन लुईस को नहीं मिल सका कोई खरीदार.
हैदराबाद : कोलकाता में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बाद विंडीज के खिलाड़ियों ने बाजी मारी है. एक तरफ शिमरोन हेटमायर को दिल्ली ने 7.75 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम से जोड़ा वहीं दूसरी ओर उनके टीम मेट एविन लुईस को नहीं मिल सका कोई खरीदार.
एक नजर अभी तक बिके सभी खिलाड़ियों पर
डेविड मिलर को राजस्थान रॉयलस ने 75 लाख मे खरीदा
सौरभ तिवारी को मुम्बई ने 50 लाख देकर टीम में स्वागत किया
बल्लेबाज मनोज तिवारी को किसी ने नहीं खरीदा
वहीं कोलिन इंग्राम भी अपने प्रदर्शन से किसी को न लुभा सके
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को किसी ने तवज्जों नहीं दी
कार्लोस ब्रेथवेट भी किसी टीम से नहीं जुड़ सके
ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी कोई खरीदार नहीं मिल सका
वहीं मिचल मार्श को सनराइजर्श हैदराबाद ने 2 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा