IPL Auction 2020 : जसप्रीत बुमराह ने एक अनोखे अंदाज में क्रिस लिन का मुंबई इंडियंस में किया वेलकम, देखिए TWEET - jaspreet Bumrah
मुम्बई इंडियंस में क्रिस लिन का वेलकम होते ही जसप्रीत बुमराह से छिड़ी ट्विटर वॉर.
![IPL Auction 2020 : जसप्रीत बुमराह ने एक अनोखे अंदाज में क्रिस लिन का मुंबई इंडियंस में किया वेलकम, देखिए TWEET IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5432678-thumbnail-3x2-ipl.jpg)
हैदराबाद : आईपीएल के 12 वें सीजन की नीलामी कोलकाता में हुई जिसके बाद सभी टीमों का खिलाड़ियों को खरीदने का कोटा पूरा हो गय़ा. इसी खरीद- फरोख्त में मुम्बई इंडियंस को बड़ी ही आसानी से क्रिस लिन हाथ लगे. जिसके बाद ट्विटर पर लिन ने लिखा, "मुंबई शानदार शहर, बढ़िया फ्रेंचाइजी टीम, फ्लैट विकेट और बुमराह के खिलाफ नहीं खेलना होगा, आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार है.' लिन के इस ट्वीट पर बुमराह ने शानदार जवाब दिया. बुमराह ने लिखा, 'हाहा, टीम में आपका स्वागत है. लिन आपको अब भी मेरी गेंदों का सामना करना होगा नेट्स में.'