दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मेरे लिए IPL और CSK है प्राथमिकता' - BCCI

हरभजन सिंह ने ब्रिटेन में होने वाली 'द हंड्रेड लीग' में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया है और कहा है कि फिलहाल उनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग और चेन्नई सुपर किंग्स प्राथमिकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हरभजन सिंह

By

Published : Oct 5, 2019, 10:55 AM IST

नई दिल्ली:सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वो इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे और उन्होंने ब्रिटेन में होने वाली 'द हंड्रेड लीग' में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया है.

हरभजन का नाम खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में था जिनकी बेस प्राइज एक लाख पाउंड थी. हालांकि बीसीसीआई अपने सक्रिय क्रिकेटरों को संन्यास की औपचारिक घोषणा से पहले ऐसी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता.

सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा,"मेरे लिए आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स प्राथमिकता है. चेन्नई के साथ पिछले दोनों सत्र अच्छे रहे और हम दोनों बार फाइनल में पहुंचे. अब नजरें अगले सत्र पर है."

उन्होंने कहा,"मैं बीसीसीआई के नियमों का सम्मान करता हूं और मैं कभी कोई नियम नहीं तोडूंगा. इसके लिए ड्राफ्ट से नाम वापिस लेना पड़े तो मैं लूंगा."

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हरभजन सिंह

हालांकि उन्होंने कहा कि सौ गेंदों का प्रारूप आकर्षक है, भले ही वो फिलहाल इसमें नहीं खेल पायेंगे.

हरभजन ने कहा,"मैं कोई नियम नहीं तोड़ना चाहता लेकिन ये प्रारूप रोचक है. जब भी नियम इसकी अनुमति देगा तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details