दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

24 मई के बाद होगा 'ऑल-स्टार' मैच, IPL गवर्निंग काउंसिल चैयरमैन ने की पुष्टि - venue yet to be finalised

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑल स्टार मैच अब आईपीएल के बाद खेला जाएगा.

IPL
IPL

By

Published : Feb 20, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:34 AM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग से पहले खेले जाने वाले ऑलस्टार मैच जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था उसे अब स्थगित कर दिया गया है. ये मैच अब इस टूर्नामेंट के बाद यानी 24 मई के बाद खेला जाएगा. इस मैच की तारीख, स्थान भी अभी तक तय नहीं हुए हैं.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा, 'पहले ये मैच आईपीएल से पहले खेला जाना था लेकिन अब हमने ये फैसला किया है कि इस मैच को टूर्नामेंट के बाद खेला जाएगा क्योंकि हमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखना है जिसके बाद हम टीमों का चयन करेंगे.'

ब्रजेश पटेल

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि ये मैच आईपीएल शुरू होने से पहले खेला जाएगा. लेकिन अब ब्रजेश पटेल ने इसके स्थगित होने की पुष्टि कर दी है. साथ ही उन्होंने तारीख भी तय न होने की बात कही है.

सौरव गांगुली

साथ ही फ्रैंचाइजी इस मैच को लेकर कतरा रहीं है एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने बताया कि ये मैच तैयारियों का समय खा जाएगा और फ्रैंचाइजी ये नहीं चाहती हैं.

अधिकारी ने कहा, 'बड़े नाम टूर्नमेंट की शुरुआत से एक सप्ताह पहले भारत आने शुरू हो जाएंगे. अब अगर आप खिलाड़ियों को 25 मार्च को होने वाले ऑल स्टार मैच खेलने की अनुमति देते हो तो वे 23 मार्च की रात या 24 मार्च की सुबह रवाना हो जाएंगे. अगले दिन वो खेलेंगे और 26 मार्च को वापस लौट आएंगे और फिर टूर्नमेंट 29 मार्च को शुरू होगा. क्या इसका कोई औचित्य है? साथ ही क्या, यह फ्रैंचाइजियों के लिए सही है? मुझे नहीं लगता.'

एमएस धोनी और विराट कोहली

एक और अधिकारी ने कहा कि ऑल स्टार मैच में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को खेलना होगा. बोर्ड ने इस विचार को लाने से पहले फ्रैंचाइजियों से बात तक नहीं की थी.

आईपीएल टीमों के सभी कप्तान

अधिकारी ने कहा, 'हमारे पास मीडिया से ये खबर आई की ऑल स्टार मैच का आयोजन किया जा सकता है. हमें ये बात बताई भी नहीं गई. ये ऑल स्टार मैच दो दूसरी डिविजन की टीमों के बीच नहीं खेला जा रहा है और वे ये तो कर ही सकते थे कि हमसे इस मुद्दे पर बात करते. हमने इस बात पर भी चर्चा नहीं कि की हमारा कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल भी हो सकता है.' अब ऐसी खबरें हैं कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये मैच आईपीएल-2020 के बाद खेला जा सकता है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details