दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के रिटायर होने से पहले उनके लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहता हूं : रॉबिन उथप्पा - रॉबिन उथप्पा news

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि सीएसके के लिए चुना जाना उनके लिए एक "इच्छा सच होने" की तरह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलकर एक बार उनके लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहते हैं.

IPL 2021
IPL 2021

By

Published : Feb 22, 2021, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेंगे. आईपीएल 2021 की नीलामी से ठीक पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स से सफलतापूर्वक चेन्नई के साथ ट्रेड किया गया था.

उथप्पा ने पिछले संस्करण में राजस्थान की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 196 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 119.51 का रहा था. बीते सीजन उन्होंने कोई हाफ सेंचुरी भी नहीं लगाई थी और 41 ही उनका हाईऐस्ट स्कोर रहा था.

रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, उथप्पा ने कहा कि सीएसके के लिए चुना जाना उनके लिए एक "इच्छा सच होने" की तरह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलकर एक बार उनके लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहते हैं.

रॉबिन ने वीडियो में उन्हें मिल रहे प्यार के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे जो प्यार और सपॉर्ट मिला है उसके लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं.

उन्होंने आगे कहा, " सच कहूं तो मेरे लिए यह इच्छा पूरी होने जैसी बात है. एमएस धोनी के साथ खेलते हुए मुझे 12-13 साल हो चुके हैं और मैं रिटायर होने से पहले उनके साथ एक टूर्नामेंट खेलना और जीतना चाहता हूं. तो चेन्नई के लिए खेलना मेरे लिए अच्छी बात है."

उथप्पा ने आगे कहा, "सिर्फ इतना ही नहीं, मुझे ऐसे कई खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा जिनके साथ मैं बड़ा हुआ. अंबाती रायुडू, सुरेश रैना... इनके साथ मैं अंडर-17 के दिनों से खेल रहा हूं. तो मैं चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मैं काफी कड़ी मेहनत करूंगा और अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा. तो मैं वहां आकर आप सभी का मनोरंजन करने की कोशिश करूंगा."

बता दें कि इससे पहले उथप्पा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details